home page

जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में 13 से 17 दिसंबर तक हल्की बर्फबारी की संभावना

 | 

श्रीनगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मौसम विभाग ने गुरुवार को अपनी नई एडवाइज़री में कहा कि जम्मू और कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में 13 से 17 दिसंबर तक हल्की बर्फबारी हो सकती है।

एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में 12 दिसंबर को मौसम हल्के बादल रहने की संभावना है जबकि 13-17 दिसंबर तक उत्तर और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में देर रात और सुबह के समय हल्के से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि 18-19 दिसंबर तक मौसम के हालात हल्के से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि 20-21 दिसंबर को शाम के समय आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कश्मीर डिवीज़न में कुछ जगहों पर और जम्मू डिवीज़न में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

उन्होंने आगे कहा कि 22 से 25 दिसंबर तक मौसम हल्के बादल वाला रहेगा। अधिकारी ने कहा कि इस बीच कश्मीर डिवीज़न में कई जगहों और जम्मू डिवीज़न में कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता