बांदीपोरा में ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी, गुरेज-बांदीपोरा रोड पर वाहनों की आवाजाही निलंबित
श्रीनगर, 30 नवंबर (हि.स.)। अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक हल्की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी के बीच जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को हल्की बर्फबारी हुई है। बांदीपोरा गुरेज रोड के साथ राजदान टॉप पर हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन ने गुरेज-बांदीपोरा रोड पर वाहनों की आवाजाही को निलंबित कर दिया है। इस बीच पूरे कश्मीर में रात के तापमान में आसमान में बादल छाए रहने के कारण बढ़ोतरी देखी गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । इस दाैरान काजीगुंड, पहलगाम, कोनीबल, पुलवामा और शोपियां मौसम केंद्र कश्मीर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पर्यटन स्थल में एक और सर्द रात रही जिसमें पारा शून्य से नीचे 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा, उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की गंतव्य गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीमावर्ती शहर कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में 10.7 डिग्री, कटरा में 11.6 डिग्री, बटोत में 6.5 डिग्री, बनिहाल में 3.1 डिग्री और भद्रवाह में 3.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार से कश्मीर में बारिश का मौसम रहने का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 1 दिसंबर को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। 4-7 दिसंबर के बीच मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता