home page

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड में आतंकवादियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए पैराट्रूपर को उपराज्यपाल सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी

 | 

जम्मू, 19 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को भारतीय सेना के विशेष बलों के हवलदार गजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जो किश्तवाड जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बलिदान हो गए।

सिन्हा ने कहा, “मैं हमारे बहादुर हवलदार गजेंद्र सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं। उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे दिलों में हमेशा अंकित रहेगा। इस कठिन घड़ी में पूरा देश हमारे शहीद के शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ा है।” रविवार को किश्तवाड के चत्रू क्षेत्र में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया जबकि सात अन्य घायल हो गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह