अफ़ताब बने मैन ऑफ़ द मैच और ज़ीशान राणा मैन ऑफ़ द सीरीज
जम्मू,, 8 दिसंबर (हि.स.)।
लेजेंड्स लीग क्रिकेट – सीजन 3 का भव्य समापन हुआ जिसमें कप्तान ज़ीशान राणा की अगुवाई वाली लीगल स्टार्स इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर रणजीत कालरा मौजूद थे। उनके साथ जेकेएनसी के अतिरिक्त प्रवक्ता संदीप सिंह वज़ीर, युवा नेता ज़फ़र इक़बाल, राजेश्वर सिंह और हमीद चौधरी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों और टीमों को उत्साह और प्रेरणा दी।
बैटिंग करते हुए लीगल स्टार्स 11 ने 244 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसमें अफ़ताब ने 96 रन की शानदार पारी खेली। अखरशित ने 38 रन जोड़े जबकि कप्तान ज़ीशान राणा ने 29 रन बनाकर पारी को गति दी। गेंदबाज़ी में भी कप्तान ज़ीशान राणा ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए जबकि अजय राजपूत ने 2 विकेट झटके। बटुती लेहमान की टीम जवाब में केवल 116/9 रन ही बना सकी और 128 रनों से हार गई।
अफ़ताब को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और ज़ीशान राणा को लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि रणजीत कालरा ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कप्तान ज़ीशान राणा ने आयोजकों, सभी टीमों, स्वयंसेवकों और समर्थकों का धन्यवाद किया और सीजन 3 को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

