कुपवाड़ा ब्लॉक ठप, बीएमओ का पद खाली, कर्मचारियों का वेतन अटका
कुपवाड़ा, 05 दिसंबर हि.स.। ब्लॉक कुपवाड़ा बिना ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के काम कर रहा है क्योंकि मौजूदा अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें 26 नवंबर को सरकारी आदेश संख्या 736- जेके एचएमई 2025 दिनांक 26-11-25 के तहत चार्ज सौंपकर कुपवाड़ा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है जिससे नियमित प्रशासनिक काम रुका हुआ है।
फिलहाल कोई भी अधिकारी मासिक बिल पास करने के लिए अधिकृत नहीं है। ब्लॉक भर में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि नवंबर महीने की सैलरी अभी तक प्रोसेस नहीं हुई है।
कई स्टाफ सदस्यों ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से ब्लॉक ऑफिस जा रहे हैं लेकिन उन्हें बताया गया है कि जब तक नया बीएमओ पोस्ट नहीं हो जाता तब तक सैलरी फाइलें आगे नहीं बढ़ सकतीं।
ट्रांसफर अचानक हुआ तब से एडमिनिस्ट्रेटिव सिग्नेचर की ज़रूरत वाला कोई भी काम नहीं हुआ है एक हेल्थ वर्कर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा।
कर्मचारियों को डर है कि अगर यह रिक्ति जल्द ही नहीं भरी गई तो और देरी हो सकती है खासकर जब सर्दियों में बाहरी स्वास्थ्य सुविधाओं में काम का बोझ बढ़ जाता है।
उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से अपील की है कि सेवाओं में रुकावट को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सैलरी बिना किसी और देरी के जारी की जाए एक अंतरिम व्यवस्था की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

