home page

शव हो हाईवे पर रखकर मांगना पड़ा इंसाफ, दो घंटे हाईवे जांम

 | 
शव हो हाईवे पर रखकर मांगना पड़ा इंसाफ, दो घंटे हाईवे जांम


-प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

कठुआ 13 मार्च (हि.स.)। गत दो दिन पहले जराई चैक के समीप एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक हरप्रीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 की मौत हो गई जिससे गुस्साए लोगों ने जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर हाईवे जाम करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया।

प्रदर्शनकारियों ने सीधे तौर पर मृतक के परिजनों को मुआवजा और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आए दिन डंपरों की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं ऐसे में दिन में डंपरों की आवाजाही बंद करनी चाहिए और उनके इन रूटों पर चलने का समय निर्धारित करना चाहिए। वही हाईवे बंद होने की सूचना के बाद डीएसपी कठुआ, थाना प्रभारी कठुआ के अलावा तहसीलदार कठुआ विक्रम शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। वहीं अधिकारियों ने लोगों को समझने का भी प्रयास किया लेकिन लोग लिखित में परिवार के सदस्यों को नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे थे। करीब 2 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा जिस कारण राष्ट्रीय मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार कठुआ विक्रम शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया है कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद पीड़ित परिवार को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। यूटी प्रशासन की ओर से चलाई जा रही सोशल वेलफेयर, रेड क्रॉस सहित अन्य योजना के तहत पीड़ित परिवार को मदद की जाएगी।

करीब 2 घंटे के बाद प्रदर्शनकारियों ने शव को रोड से हटाया गया और उनके अंतिम संस्कार के लिए ले गए। 2 घंटे जाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे कठुआ शहर के मुख्य सड़के भी जाम रहीं।।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया