home page

जुगल, अशोक कौल ने विस्तारक रैली को दिखाई हरी झंडी; जम्मू-कश्मीर में  डबल इंजन सरकार जन आकांक्षाआओ  को करेगी पूरा: कौल

 | 
जुगल, अशोक कौल ने विस्तारक रैली को दिखाई हरी झंडी; जम्मू-कश्मीर में  डबल इंजन सरकार जन आकांक्षाआओ  को करेगी पूरा: कौल


जम्मू, 4 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में अपनी चुनावी मुहिम में नया जोश भरते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 'अबकी बार भाजपा सरकार' के मिशन को हासिल करने के लिए बुधवार को पाटीॅ मुख्यालय त्रिकुटा नगर से 'विस्तारक रैली' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोटरसाइकिलों पर रवाना हुए विस्तारक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की मुहिम को तेज करने का काम करेंगे। विस्तारक रैली' को जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद जुगल किशोर शर्मा और जनरल सेक्रेटरी (ऑर्गनाइजेशन) अशोक कौल ने भाजपा जिंदाबाद के नारों के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली को रवाना करने के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में लोगों का जो जनसैलाब भारतीय जनता पार्टी के काफिले का हिस्सा बन रहा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के कार्यकाल में देश और जम्मू-कश्मीर के लिए उठाए गए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदमों का परिणाम है। आज हर वर्ग, हर क्षेत्र, और हर पार्टी से लोग भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं और भाजपा परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है।

जुगल किशोर शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहितैषी कार्यों को उजागर करें और साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस कश की देश खासतौर से जम्मू-कश्मीर विरोधी नीतियों को बेनकाब करें ताकि जम्मू-कश्मीर को फिर से आग में झोंकने की उनकी साजिशों का पर्दाफाश किया जा सके और जम्मू-कश्मीर के लोग शांति और भाईचारे के साथ एक विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी (ऑर्गनाइजेशन) अशोक कौल ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसकी सहयोगी कांग्रेस सत्ता के लिए जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को वापस लाने और 1953 से पहले की स्थिति को बहाल करने जैसे नारों के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करने में लगी हुई हैं। ऐसे तत्व जम्मू-कश्मीर को फिर से काले दौर में धकेलने और यहां पत्थरबाजी और आतंकवाद को बढ़ावा देने की साजिशें रच रहे हैं क्योंकि उनकी राजनीति ऐसे ही हथकंडों पर चलती थी। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में एक नया जम्मू-कश्मीर बनाया है, जहां बच्चों के हाथों में पत्थर की जगह लैपटॉप ने ली है और आतंकवाद का खात्मा हुआ है और जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन सरकार बनाने के लिए भाजपा जोर-शोर से चुनावी मैदान में है और यकीनन जम्मू-कश्मीर की जनता एक उज्जवल भविष्य के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए भाजपा को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जोर देकर कहा कि वे धारा 370 के खात्मे के बाद आई जम्मू-कश्मीर में विकास और खुशहाली की इस लहर को घर-घर पहुंचाएं और भाजपा को अपने दम पर सरकार बनाने के मिशन को हासिल करने में पूरी तरह से जुट जाएं। इस मौके पर मौजूद अन्य वरिष्ठ नेताओं में उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील प्रजापति, और जम्मू के डीडीसी चेयरमैन भारत भूषण आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा