home page

जेकेपीसीसी अध्यक्ष ने समन्वयक के रूप में वरिष्ठ नेताओं, विधायकों को जिलेवार जिम्मेदारियां सौंपी

 | 

जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष ने रविवार को तत्काल प्रभाव से कश्मीर में वरिष्ठ पार्टी नेताओं और विधायकों को समन्वयक के रूप में जिलेवार जिम्मेदारियां सौंपीं।

जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि समन्वयक हर 10 दिनों के बाद अपने निर्धारित जिलों का न्यूनतम दौरा करेंगे और ब्लॉक स्तर तक पार्टी गतिविधियों/सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चित करेंगे इसके बाद वे इन जिलों में संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध में उन्हें (कर्रा) एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।

जेकेपीसीसी अध्यक्ष ने कहा समन्वयक जिला समन्वयक के रूप में उन्हें दिए गए महत्वपूर्ण कार्यभार को पूरा करेंगे और अपने निर्धारित जिलों में सभी संबंधित नेताओं की भागीदारी के साथ जोरदार संगठनात्मक गतिविधियां सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता