शब-ए-मेराज के अवसर पर जावेद अहमद राना ने लोगों को दी शुभकामनाएं
| Jan 17, 2026, 19:38 IST
जम्मू, 17 जनवरी (हि.स.)। जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राना ने शब-ए-मेराज के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
अपने संदेश में मंत्री जावेद राना ने कहा कि शब-ए-मेराज आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक उन्नति की पवित्र रात है। उन्होंने लोगों से इस मौके पर इबादत करने, आत्ममंथन करने और अल्लाह से क्षमा प्रार्थना करने का आह्वान किया। मंत्री ने समाज में शांति, समृद्धि और भाईचारे की कामना करते हुए कहा कि इस पावन रात से हमें आपसी सौहार्द, एकता और सामूहिक कल्याण के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सभी के लिए सर्वशक्तिमान की कृपा और आशीर्वाद की दुआ की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

