जम्मू पुलिस ने अखनूर में एक नशीले पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू पुलिस ने अखनूर क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक नशीले पदार्थ चिट्टा को गिरफ्तार किया है। अखनूर स्थित पुराने पुल के पास नियमित गश्त और नाकाबंदी के दौरान पीएसआई एजाज-उल-हक के नेतृत्व में पुलिस दल ने अंबाराइन से अखनूर की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका।
पुलिस नाका देखते ही मोटरसाइकिल चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 5.50 ग्राम चिट्टा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अभिषेक जमवाल पुत्र रघुबीर सिंह निवासी अघोर रंजन तहसील भलवाल जिला जम्मू के रूप में हुई। बरामद पदार्थ को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिवत जब्त कर लिया गया।
परिणामस्वरूप अखनूर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 21 22 के तहत एफआईआर संख्या 15 2026 दर्ज की गई है। नशीली दवाओं के नेटवर्क की अग्रिम और अग्रिम कड़ियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

