जम्मू पुलिस ने लंबे समय से फरार और कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की
जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने आज पुलिस स्टेशन सिटी में दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित लंबे समय से फरार और कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अयाज उर्फ शांतू, पुत्र मोहम्मद इकबाल, निवासी मकान नंबर 160, गुज्जर नगर, जम्मू के रूप में हुई है। वह रॉयल सिंह गैंग का एक जाना-माना साथी है और पुलिस स्टेशन सिटी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 और 351(2) के तहत दर्ज एफआईआर नंबर 06/2025 में वांछित था। आरोपी पिछले लगभग 11 महीनों से गिरफ्तारी से बच रहा था।
विशिष्ट और विश्वसनीय सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पोस्ट रेजिडेंसी रोड की एक पुलिस टीम ने एसएचो पुलिस स्टेशन सिटी, इंस्पेक्टर शक्ति देवी की देखरेख में एएसआई आकिब लतीफ के नेतृत्व में एक त्वरित अभियान चलाया और आरोपी को होटल सिटी लाइट, ज्वेल इलाके जम्मू से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति पीरमिठा पुलिस स्टेशन का हिस्ट्री-शीटर है और एक आदतन अपराधी है जो जम्मू जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल है ।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सिटी पुलिस स्टेशन लाया गया जहां आगे की जांच चल रही है और कानून के अनुसार सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
जम्मू पुलिस आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने और शहर में शांति, सार्वजनिक सुरक्षा और कानून का राज सुनिश्चित करने के अपने संकल्प पर कायम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

