home page

जम्मू में स्वच्छ गणतंत्र दिवस अभियान के तहत एंटी-डेफेसमेंट ड्राइव आयोजित

 | 

जम्मू,, 19 जनवरी (हि.स.)।

स्वच्छ गणतंत्र दिवस अभियान के तहत जम्मू नगर निगम द्वारा परेड ग्राउंड क्षेत्र में आज एक एंटी-डेफेसमेंट अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान दीवारों पर लगे पोस्टरों को हटाया गया।

स्कूल के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और पोस्टरों को साफ किया। इस अवसर पर जम्मू नगर निगम के कमिश्नर डॉ. देवांश यादव भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों के प्रयास की सराहना की।

अभियान का उद्देश्य न केवल शहर को स्वच्छ बनाए रखना है बल्कि नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर की सौंदर्य और स्वच्छता को सुनिश्चित करना भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता