पीएमजीएसवाई-चार के तहत मंजूरी पाने वाले सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर पहला है-उपराज्यपाल

श्रीनगर 10 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-चार (पीएमजीएसवाई-चार) के बैच-एक के तहत 4224 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 316 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।
पीएमजीएसवाई-चार के तहत मंजूरी पाने वाले सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर पहला है। पीएमजीएसवाई के तहत जम्मू-कश्मीर के लिए स्वीकृत अब तक का सबसे बड़ा पैकेज 250 से अधिक आबादी वाले 390 पात्र बस्तियों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
उपराज्यपाल ने कहा कि स्वीकृत 1781 किलोमीटर लंबी सड़क ग्रामीण सड़क संपर्क को बढ़ावा देगी और दूर-दराज के क्षेत्रों में समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेगी।
उपराज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि पीएमजीएसवाई-चार के बैच-एक के अंतर्गत 390 पात्र बस्तियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 4224 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 316 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार।
पीएमजीएसवाई-चार के अंतर्गत मंजूरी पाने वाले सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर पहला है। यह पीएमजीएसवाई के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के लिए स्वीकृत अब तक का सबसे बड़ा पैकेज भी है। स्वीकृत 1781 किलोमीटर लंबी सड़क से ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और दूर-दराज के क्षेत्रों में समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह