जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया
जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्र-निर्माण में उनके महान योगदान का सम्मान करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाने के लिए एसडीपीओ उडी की देखरेख में जीएचएसएस गिंगेल में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने पटेल की स्थायी विरासत को श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा समर्थित मूल्यों के लिए सामूहिक सम्मान और समर्थन को प्रतिबिंबित किया।
कार्यक्रम में छात्रों और कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। नूर-उल-उलूम स्कूल नूरखा की पाकीज़ा बशीर ने पहला स्थान हासिल किया जबकि इसी स्कूल के अरिज़ू करीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। जीएचएसएस गिंगेल के सेहरान सादिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया और शीर्ष तीन कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

