पीडब्ल्यूडी के तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की जांच के आदेश जारी
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर सरकार ने जम्मू स्थित डिजाइन, निरीक्षण और नियंत्रण विभाग के तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की समयबद्ध जांच के आदेश दिए हैं। लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इंजीनियर-इन-चीफ राजेश कुमार गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन पर जूनियर असिस्टेंट पंकज गुप्ता और सीनियर असिस्टेंट केवल कृष्ण और अशोक रैना के खिलाफ लगे आरोपों की व्यापक जांच करने का दायित्व है।
जांच अधिकारी को 15 दिनों के भीतर विशिष्ट सिफारिशों सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच विभाग के लेखा अधिकारी कुलदीप कुमार को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच लंबित रहने के दौरान तीनों अधिकारी अगले आदेश तक इंजीनियर-इन-चीफ के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

