home page

गिरते तापमान को देखते हुए लेह के चीफ़ एजुकेशन ऑफ़िसर ने सर्दियों की छुट्टियों के लिए स्कूलों को धीरे-धीरे बंद करने का दिया आदेश

 | 

लेह, 5 दिसंबर (हि.स.)। पूरे इलाके में तेज़ होती ठंड और तेज़ी से गिरते तापमान को देखते हुए लेह के चीफ़ एजुकेशन ऑफ़िसर ने सर्दियों की छुट्टियों के लिए स्कूलों को धीरे-धीरे बंद करने का आदेश दिया है।

सीईओ डेल आर्गमो के जारी निर्देश के अनुसार डिप्टी कमिश्नर/सीईओ एलएएचडीसी लेह के अनुरोध पर न्योमा और डरबुक ज़ोन में क्लास 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8 दिसंबर, 2025 से बंद रहेंगे।आदेश में आगे कहा गया है कि लेह ज़िले के सभी स्कूलों में 15 दिसंबर, 2025 से सर्दियों की छुट्टियां शुरू होंगी क्योंकि बहुत ज्यादा ठंड की वजह से आम पढ़ाई-लिखाई में दिक्कत आ रही है। प्रशासन ने कहा कि यह फैसला पूरे जिले में जमा देने वाले तापमान और खराब मौसम को देखते हुए लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता