वैश्विक प्रौद्योगिकी नेता प्रणव गुप्ता ने एसएमवीडीयू-टीबीआईसी का दौरा किया, डिजिटल परिवर्तन पर जानकारी साझा की

जम्मू, 16 अप्रैल (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय – प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेशन केंद्र (एसएमवीडीयू-टीबीआईसी) ने इंफोसिस के वरिष्ठ प्रधान सलाहकार और डिजिटल परिवर्तन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ प्रणव गुप्ता की मेजबानी की। जम्मू के मूल निवासी गुप्ता 20 से अधिक वर्षों के वैश्विक उद्योग अनुभव के साथ आए हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर डिजिटल पहलों का नेतृत्व किया है।
इस दौरे में डॉ. संजय मोहन (सीईओ), बी.के. भाटिया (प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी) और दिव्य दुहेता महाजन (प्रबंधक) सहित एसएमवीडीयू-टीबीआईसी टीम द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। टीम ने गुप्ता को एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार के नेतृत्व में टीबीआईसी की प्रगति और पहलों से अवगत कराया।
अपने सत्र के दौरान गुप्ता ने परिचालन दक्षता, ग्राहक संतुष्टि और संगठनात्मक चपलता को बढ़ाने में डिजिटल परिवर्तन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए स्टार्टअप और उद्यमों को डेटा-संचालित और नवाचार-केंद्रित संस्कृति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और विचार नेता के रूप में जाने जाने वाले गुप्ता की टीबीआईसी के साथ भागीदारी से इनक्यूबेटेड स्टार्टअप को रणनीतिक सलाह और दृश्यता मिलने की उम्मीद है, जिससे केंद्र में नवाचार और औद्योगिक विकास के लिए एक परिवर्तनकारी चरण की शुरुआत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा