जीडीसी मढ़हीन ने मनाया विश्व एड्स दिवस
कठुआ 30 नवंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मढ़हीन के रेड रिबन क्लब ने वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, जीएमसी कठुआ की डॉ. तेजस्वनी शर्मा और डॉ. सोमानी गुप्ता द्वारा दिए गए विशेषज्ञ व्याख्यान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विश्व एड्स दिवस मनाया और इस दिवस को मनाने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर इसका समापन किया।
सभी गतिविधियाँ प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गईं। अपने संबोधन में उन्होंने घातक बीमारी एचआईवी एड्स के कारणों और उपचारों के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों और समाज के बीच एचआईवी एड्स के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रेड रिबन क्लब के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों से अपने इलाके के लोगों को इसके बारे में शिक्षित करने के लिए भी कहा। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. बलबिंदर सिंह की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में प्रोफेसर संदीप चैधरी, डॉ अरुण देव सिंह, प्रोफेसर अनूप शर्मा, डॉ मुनीषा, डॉ शालू, प्रोफेसर मनु, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर दीक्षा, प्रोफेसर मीनू, प्रोफेसर अर्पणा प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर साकिब और प्रोफेसर अमितिका भी कार्यक्रम में शामिल हुए। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया