home page

फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी ने सीआईएसएफ में सिमरन भारती के प्रतिष्ठित चयन पर उन्हें सम्मानित किया

 | 

जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)।

अत्यंत गर्व और हर्ष के क्षण में फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी (एफडब्ल्यूएस) ने आज बलदेव राज लखोत्रा, बेनगढ़, आर.एस. पुरा निवासी की पुत्री सिमरन भारती को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में उनके उल्लेखनीय चयन पर सम्मानित किया। सोसाइटी ने कहा कि यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, अनुशासन और अटूट समर्पण की एक चमकदार मिसाल है जो दृढ़ता और उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को दर्शाती है।

एफडब्ल्यूएस सदस्यों ने कहा कि सिमरन की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए अपार गर्व का स्रोत है बल्कि पूरे बेनगढ़ गांव और आर.एस. पुरा जम्मू के व्यापक बटवाल समुदाय के लिए भी एक प्रेरणा है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी उपलब्धि सशक्तिकरण की भावना को दर्शाती है और क्षेत्र की युवा लड़कियों के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों को साकार करने के लिए एक सशक्त प्रेरणा का काम करती है।

सम्मान समारोह में हंस राज लोरिया, मास्टर कुलदीप लोरिया, सूबेदार बलदेव चंद संधू (सेवानिवृत्त), उप-निरीक्षक (सेवानिवृत्त) दर्शन कुमार बासा, हवलदार देस राज कैथ (सेवानिवृत्त), जगदीश राज कैथ, तिलक राज बासा, पंकज लखोत्रा, मोहित लखोत्रा, आरती देवी, साक्षी भगत और मुस्कान भारती सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित थे, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को बहुत महत्व दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता