किश्तवाड़ में एक कार के खाई में गिरी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
| Dec 6, 2025, 20:15 IST
किश्तवाड़ 6 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा किश्तवाड़ शहर से करीब 25 किलोमिटर दूर द्राबशल्ला लिंक रोड पर तब हुआ जब परिवार सरथल माता मंदिर में पूजा करने के बाद डोडा के देसा गांव में अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि पहली नज़र में ऐसा लग रहा है कि कार के चालक ने एक अंधे मोड़ पर कंट्रोल खो दिया जिससे गाड़ी सड़क से उतरकर खाई में गिर गई।
स्थानीय वॉलंटियर पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े और मौके पर एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मलबे से एक महिला को निकाला गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

