कंडी क्षेत्र के पूर्व पंच सरपंचों और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भाजपा उम्मीदवार राजीव जसरोटिया को दिया समर्थन
कठुआ, 06 सितंबर (हि.स.)। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजीव जसरोटिया की अगुवाई में भाजपा की नीतियों को आमजन के हित में बताते हुए कंडी की विभिन्न पंचायतों के पूर्व पंच सरपंचों और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा है।
राजीव जसरोटिया की अगुवाई में कठुआ मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान तमाम पूर्व पंच सरपंच और सेवानिवृत्त अधिकारी भाजपा में शामिल हुए। यह पंच सरपंच जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के ही मूल निवासी हैं जिनका भाजपा के उम्मीदवार राजीव ने फूल मालाओं से स्वागत किया। राजीव जसरोटिया ने कहा कि पूर्व में भी जब विधायक बने थे तब जसरोटा विधानसभा क्षेत्र का इलाका कठुआ विधानसभा क्षेत्र में था। अब डीलिमिटेशन के बाद जसरोटा विधानसभा क्षेत्र अलग बनाया गया है ऐसे में वर्तमान सरपंच और पंच उनके साथ जुड़े हैं जिससे उन्हें मजबूती मिलेगी।
Also Read - शिमला : चरस और चिट्टा बरामद, तीन गिरफ्तार
भाजपा में शामिल होने वालों में पूर्व सरपंच सहार भोली सिंह, पूर्व सरपंच बरवाल परषोतम सिंह, नसीब सिंह पूर्व सरपंच भेड़ ब्लोड, तीर्थ सिंह पूर्व सरपंच कठेरा, पूर्व पंच लोगेट सतपाल, रघुबीर सिंह, फलेल सिंह, अब्दुल रफीक, अजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोगों शामिल थे। वहीं भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सरपंच और पंचों का कहना था कि जसरोटा विधानसभा नई विधानसभा बनी है और इस क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा पहले कठुआ के साथ था और राजीव जसरोटिया पहले भी इसी क्षेत्र से विधायक रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई विकास कार्य करवाएं हैं। उन्होंने कहा कि राजीव जसरोटिया के व्यवहार, उनके लोकप्रियता, उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ बड़ों के प्रति सम्मान को देखते हुए उन्होंने भाजपा में शामिल होकर राजीव का समर्थन देने का फैसला लिया है।
इसी बीच पूर्व पंच सरपंचों ने अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को राजीव जसरोटिया के समक्ष रखा और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। वही राजीव ने सभी पंच सरपंचों का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व सरपंचों पंचों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है उनके क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंडी क्षेत्र में जो औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई है हम उनका स्वागत करते हैं लेकिन उसके लिए सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों पर खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि कंडी क्षेत्र के लोगों के लिए असेंबली से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया