जियो ऑफिस में लगी आग, श्रीनगर के राजबाग में जेएंडके बैंक की शाखा भी चपेट में
| Nov 5, 2025, 19:32 IST
श्रीनगर, 5 नवंबर (हि.स.)। बुधवार शाम जियो कार्यालय में आग लग गई जो श्रीनगर के राजबाग में हैट्रिक के पास मेट्रो इंटरनेशनल कॉम्प्लेक्स में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा तक फैल गई।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं। अग्निशमन अभियान जारी है और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग को और फैलने से रोकने के लिए पुलिस और आपातकालीन सेवाएँ तुरंत पहुँच गईं थी । आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है और अधिकारी इमारत को हुए कुल नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

