जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए अधिसूचना जारी

 | 

जम्मू, 5 सितंबर (हि.स.)। भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बांदीपोरा, उधमपुर, कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में फैले 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी की गई, जहां 1 अक्टूबर को मतदान होगा।

कश्मीर संभाग में 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा जबकि जम्मू क्षेत्र में 24 सीटों पर मतदान होगा।

कश्मीर में मतदान वाली सीटें हैं करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, राफियाबाद, उडी, बारामुल्ला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा और गुरेज (एसटी)।

जम्मू संभाग में उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, रामनगर (एससी), बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ (एससी), हीरानगर, रामगढ़ (एससी), सांबा और विजयपुर, बिश्नाह (एससी), सुचेतगढ़ (एससी), आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बहू, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़ (एससी), अखनूर (एससी), और छंब निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है।

अधिसूचना के अनुसार इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। जम्मू-कश्मीर में पहले दो चरणों के लिए मतदान 18 सितंबर और 25 सितंबर को होगा। जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह