home page

कश्मीर में सूखा जारी, उत्तरी कश्मीर में गहराया पेयजल संकट

 | 

जम्मू,, 15 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर घाटी में लंबे समय से जारी सूखे दौर के कारण उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के कई क्षेत्रों में लोगों को गंभीर जल कमी का सामना करना पड़ रहा है जिससे जल शक्ति विभाग को पानी की आपूर्ति को नियंत्रित करना पड़ रहा है।

बांदीपोरा के पनार इलाके के निवासी मोहम्मद याकूब लाला ने बताया कि ऊपरी क्षेत्रों में हालात सबसे खराब हैं क्योंकि आसपास के जल स्रोत और नाले सूख चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग टैंकरों से पानी पहुंचा रहा है लेकिन यह जरूरत के मुकाबले काफी कम है।

अष्टांगू गांव के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उनके घरों में पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद नियमित नल जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं सुमलार इलाके के मोहम्मद अकबर ने कहा कि सूखे की वजह से मछली पालन भी प्रभावित हुआ है और लोगों को आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार कम बारिश और पिछले वर्ष हुई बेहद कम बर्फबारी के कारण ग्लेशियर, झरने और अन्य स्थायी जल स्रोत पर्याप्त रूप से रिचार्ज नहीं हो पाए। विभाग ने स्थिति को संभालने के लिए कई इलाकों में पानी की सप्लाई अवधि घटाकर दो से तीन घंटे कर दी है।

बारामुला के अधिकारियों ने बताया कि जहां जल स्रोत पूरी तरह सूख चुके हैं, वहां टैंकर सेवा शुरू की गई है, हालांकि संसाधनों पर भारी दबाव है। विभाग ने अवैध रूप से मोटरों द्वारा पानी खींचे जाने को भी संकट का बड़ा कारण बताया और लोगों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता