home page

ज़िला स्तरीय कार्यान्वयन समिति ने कुलगाम में मिशन युवा के तहत 264 युवा-नेतृत्व वाले उद्यमों को मंजूरी दी

 | 

कुलगाम, 1 अगस्त (हि.स.)। युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए, कुलगाम के उपायुक्त (डीसी) अतहर आमिर खान की अध्यक्षता में आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति (डीएलआईसी) की बैठक में जम्मू-कश्मीर सरकार की मिशन युवा पहल के तहत 264 युवा-नेतृत्व वाले व्यावसायिक उपक्रमों को मंजूरी दी गई।

कुल स्वीकृतियों में से 250 नान-उद्यम श्रेणी के अंतर्गत 13 नई एमएसएमई योजना के अंतर्गत और एक विद्यमान उद्यम योजना के अंतर्गत आते हैं।

पारदर्शिता और व्यवहार्यता के लिए लघु व्यवसाय विकास इकाइयों (एसबीडीयू) द्वारा सभी मामलों की गहन जाँच की गई।

बैठक में डीआईसी, डीई एंड सीसी, जेकेईडीआई, नाबार्ड और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता