अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बलिदान हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर को दी गई श्रद्धांजलि
| May 11, 2025, 12:11 IST
जम्मू, 11 मई (हि.स.)। रविवार को बीएसएफ के डीजी और सभी रैंक के अधिकारियों ने जम्मू के आरएस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी के दौरान बलिदान हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि डीजी बीएसएफ और सभी रैंक के अधिकारी 10 मई को जम्मू के आरएस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा किए गए सर्वाेच्च बलिदान को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

