उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने पुंछ में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
जम्मू,, 8 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जिला पुंछ में विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी (आरएंडबी) और पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सड़क संपर्क बढ़ाने, अधूरे प्रोजेक्ट्स की समयसीमा, गुणवत्ता मानकों और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने पर निर्देश दिए गए।
उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए और कार्यों की निगरानी नियमित तौर पर की जाए। उन्होंने लोगों की सुविधा से जुड़े कार्यों में तेज़ी लाने पर भी जोर दिया। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट पेश की और भविष्य की योजनाओं को लेकर भी जानकारी दी।
सुरिंदर चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य दूरदराज़ क्षेत्रों तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है ताकि आम लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि काम में लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

