मानव श्रृंखला बनाकर एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया
कठुआ, 15 दिसंबर (हि.स.)। महानपुर के सरकारी डिग्री कॉलेज के रेड रिबन क्लब ने एचआईवी/एड्स के बारे में छात्रों को शिक्षित करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता पहलों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य विषय बाधाओं पर काबू पाना, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव था। एचआईवी/एड्स को समाप्त करने के प्रति एकजुटता और प्रतिबद्धता का सशक्त प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के छात्रों ने एक मानव श्रृंखला बनाई। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के रेड रिबन क्लब, उच्च शिक्षा विभाग, जम्मू-कश्मीर द्वारा जम्मू-कश्मीर सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया था। इसका आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) संगीता सूदन के मार्गदर्शन में डॉ. सपना देवी (संयोजक, रेड रिबन क्लब) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 60 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

