कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भरा नामांकन

 | 

Jammu, 5 सितंबर (हि.स.)।कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष तारीक हमीद करा ने अपने बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों की उपस्थिती में अपना नामांकन पत्र भरा। करा सेंट्रल शाल्टेंग से चुनाव लड़ रहे हैं। करा ने कहा कि यह चुनाव जहां की जनता के भविश्य के चुनाव हैं। लोगों को तय करना होगा कि कौन सी सरकार उन्हें चाहिए। अभी तक बाहर से आए लोग हम पर हकूमत कर रहे हैं। अब लोगों को तय करना होगा कि उन्हें किसे वोट देना हैं। नामांकन भरने से पहले करा ने बटमालू में एक रैली निकाली और अपने समर्थकों से बातवचीत की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta