आतंकी हमलों को लेकर कांग्रेस ने जम्मू में किया जोरदार प्रदर्शन
Jul 11, 2024, 16:26 IST
| जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिश्ठ नेताओं ने मछेड़ी आतंकी हमले को लेकर गुरूवार काे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसे लेकर कांग्रेस नेता विकार रसूल, रमन भल्ला सहित सभी कार्यकर्ता एक मार्च भी निकालने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विकार रसूल ने कहा कि जम्मू संभाग में हो रह आतंकी हमले बतातें हैं कि बीजेपी के आतंक कतम करने के दावे खोखले हैं। आज भी जम्मू कष्मीर आतंकी की आग में तप रहा है। एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं लेकिन बीजेपी इसपर बात करने को राजी नहीं है। हम कहनला चाहते हैं कि अगर सरकार आतंक के खिलाफ कोई एक्षन लेती है तो हम सरकार के साथ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह