मुख्य सचिव ने एमएसएमई के व्यापक मूल्यांकन के लिए समयबद्ध कार्य योजना की मांग की
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव अटल दुल्लू ने आज उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक में एमएसएमई प्रदर्शन संवर्धन एवं त्वरण कार्यक्रम के तहत एमएसएमई स्वास्थ्य क्लिनिक के कार्यान्वयन की समीक्षा की। समीक्षा में प्राप्त प्रगति, उद्यमों तक पहुंच और संकटग्रस्त एमएसएमई की शीघ्र पहचान एवं पुनर्वास के तंत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त सचिव के अलावा बैठक में सूचना एवं नियंत्रण सचिव, जम्मू और कश्मीर पुलिस स्टेशन के निदेशक, उद्योग निदेशक, जम्मू/कश्मीर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रगति का आकलन करते हुए मुख्य सचिव ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को जम्मू और कश्मीर के सभी एमएसएमई का व्यवस्थित विश्लेषण करने के लिए एक स्पष्ट, समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य क्लिनिक के ठोस परिणाम सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित समयसीमा, मापने योग्य लक्ष्यों और जिला-वार कवरेज की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्य सचिव ने रोजगार की सुरक्षा और आर्थिक विकास को बनाए रखने के लिए समय पर निदान और हस्तक्षेप को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यान्वयन की बारीकी से निगरानी और समय-समय पर समीक्षा की जाए ताकि एमएसएमई स्वास्थ्य क्लिनिक केंद्र शासित प्रदेश में उद्यम पुनरुद्धार और दीर्घकालिक मजबूती के लिए एक सशक्त संस्थागत तंत्र के रूप में उभर सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

