रियासी में दूसरे दिन भी चक्का जाम से आम जनजीवन प्रभावित
| Jan 17, 2026, 19:29 IST
जम्मू,, 17 जनवरी (हि.स.)। रियासी जिले में दूसरे दिन भी चक्का जाम जारी रहा जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। सार्वजनिक परिवहन ठप रहने के कारण लोग पैदल सफर करने को मजबूर हैं और सड़कों पर वाहन नदारद हैं। सबसे अधिक असर उन युवाओं पर पड़ा जो समय पर नौकरी की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं।
प्रशासन ने ट्रांसपोर्टरों से संपर्क साधते हुए स्थिति को जल्द सामान्य करने का भरोसा दिया है, वहीं लोगों ने हड़ताल खत्म करने की अपील की। चक्का जाम के कारण बाज़ार और घर के बीच आवाजाही बाधित रही और दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

