पशु तस्करी प्रयास विफल, 20 मवेशियों को मुक्त करवाया
कठुआ, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले में मवेशी तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में लखनपुर थाना अधिकार क्षेत्र से 20 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया। इसमें शामिल 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और एक ट्रक को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार लखनपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ तारिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस दल ने एनएचडब्ल्यू लखनपुर क्षेत्र में नाकाबंदी/चेकिंग के दौरान पंजाब से जम्मू की ओर आ रहे एक संदिग्ध ट्रक नंबर जेके02डीई-5386 को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। जांच के दौरान ट्रक में बेरहमी से 20 मवेशी लादे हुए पाए गए जिन्हें बचाया गया।
वहीं मौके पर ही 3 व्यक्तियों और 1 ट्रक को जब्त किया गया। तस्करों की पहचान खदम हुसैन पुत्र नूर अहमद निवासी थात्री जिला डोडा और उसके साथी मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी महोर जिला रियासी और जावेद पुत्र जौनीस निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन लखनपुर में एफआईआर संख्या 146/2025 धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

