home page

शहीद की बहन की शादी में सैनिक बने भाई, निभाई रस्में

 | 

सांबा, 6 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के जतवाल गांव में बीती रात एक ऐसा भावुक और अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिला जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं। अरुणाचल प्रदेश में एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए मुकेश कुमार की बहन ज्योति की शादी में शामिल होने के लिए उनकी रेजिमेंट — ग्रेनेडियर रेजिमेंट की 19 बटालियन के जवान विशेष तौर पर यहां पहुंचे।

भाई की जगह खड़े हुए फौजी साथी का उद्देश्य था कि ज्योति को अपने शहीद भाई की कमी महसूस न हो। इसी भावना के साथ सैनिकों ने भारतीय सेना की वर्दी में सजी छतरी उठाकर दुल्हन को वरमाला मंच तक पहुंचाया। पूरी रस्म के दौरान माहौल भावुकता से भर गया और लोग सैनिकों को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।

बटालियन का अनमोल उपहार विवाह समारोह में रेजिमेंट के जवानों ने दुल्हन को उपहारस्वरूप बैंक की एक एफडी भेंट की। सैनिकों ने कहा कि यह उपहार शहीद साथी के प्रति सम्मान और बहन के प्रति स्नेह का प्रतीक है। वहीं भूतपूर्व सैनिक संगठन ने भी शगुन और स्मृति-चिह्न देकर परिवार को सम्मानित किया।

दुल्हन ज्योति ने भावुक होते हुए सैनिकों का आशीर्वाद लिया। परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इस मानवीय संवेदना को सच्ची देशभक्ति की मिसाल बताया

सांबा में पहली बार दिखा ऐसा नजारा जतवाल गांव के लोगों का कहना था कि उन्होंने पहली बार देखा कि किस तरह एक बटालियन अपने शहीद साथी के परिवार को अपना मानकर हर जिम्मेदारी निभाती है। सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों की उपस्थिति ने पूरे समारोह को खास और यादगार बना दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA