home page

भाजपा ने जिला नौशेरा की समीक्षा बैठक की

 | 
भाजपा ने जिला नौशेरा की समीक्षा बैठक की


राजौरी, 8 दिसंबर (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुंदरबनी विधानसभा कार्यालय नौशेरा में नौशेरा जिले की एक संगठनात्मक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने की। बैठक को जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना, महासचिव गोपाल महाजन, प्रभारी दलजीत सिंह चिब, जिला अध्यक्ष प्रीतम शर्मा और विधायक कालाकोट सुंदरबनी ठाकुर रणधीर सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और महासचिवों, मोर्चा अध्यक्षों और जिले में रहने वाले अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने जमीनी स्तर पर पार्टी की उपस्थिति का विस्तार करने पर केंद्रित एक रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने रेखांकित किया कि भाजपा की ताकत उसके अनुशासित कैडर ढांचे में निहित है और जिला टीमों, मंडलों और मोर्चों के बीच समन्वय बढ़ाने का आह्वान किया। आत्मनिर्भर भारत और संबंधित कार्यक्रमों जैसी प्रमुख राष्ट्रीय पहलों के कार्यान्वयन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि चल रही गतिविधियां 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर सार्थक रूप से जुटेंगी, जो हर बूथ पर मनाया जाएगा।

उन्होंने पार्टी नेताओं से मन की बात को नागरिक भागीदारी का एक आवश्यक मंच बताते हुए इसमें अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता