home page

बिशंबर नगर में लंबे समय से जल संकट, लोग परेशान

 | 

जम्मू,, 15 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर के बिशंबर नगर इलाके में गंभीर जल संकट ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इलाके में पानी की भारी किल्लत के पीछे प्रशासनिक लापरवाही और आसपास के होटलों द्वारा मोटरों के जरिए पानी खींचना मुख्य कारण है। लोगों का कहना है कि उन्हें सप्ताह में केवल तीन दिन और वह भी मुश्किल से एक घंटे के लिए ही पेयजल की आपूर्ति मिलती है, जो रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नाकाफी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बिशंबर नगर और आसपास दर्जनों होटल स्थित हैं जो सप्लाई लाइन से सीधे मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं जिससे घरों तक पहुंचते-पहुंचते पानी का प्रेशर खत्म हो जाता है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को पानी पहले से जमा करना पड़ रहा है या फिर महंगे निजी टैंकरों पर निर्भर होना पड़ रहा है। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित लोगों ने प्रशासन से होटलों में अवैध मोटर उपयोग पर रोक लगाने और रिहायशी इलाकों में नियमित व न्यायसंगत जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता