बिहार के राज्यपाल आरिफ खान ने कश्मीर को भारत का मुकुट और शिक्षा एवं ज्ञान का एक शाश्वत केंद्र बताया
श्रीनगर, 5 नवंबर (हि.स.)। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कश्मीर को भारत का मुकुट और शिक्षा एवं ज्ञान का एक शाश्वत केंद्र बताया।
शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल आरिफ खान ने संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि मैं यह किसी को खुश करने या औपचारिक तौर पर नहीं कह रहा हूँ। जब मैं कहता हूँ कि कश्मीर हमारे देश का मुकुट है तो मेरा यही मतलब होता है। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कृत संस्थानों में डिग्री प्राप्त करने से पहले छात्रों को प्रतीकात्मक रूप से कश्मीर की ओर कुछ कदम चलने के लिए कहा जाता है। यह ज्ञान, बुद्धि और सीखने की इस भूमि के प्रति सम्मान का भाव है।
उनकी टिप्पणियों ने अपनी सांस्कृतिक और भावनात्मक गहराई से ध्यान आकर्षित किया जिसमें भारत के बौद्धिक और आध्यात्मिक इतिहास में कश्मीर की भूमिका पर ज़ोर दिया गया। खान के बयान ने श्रोताओं को प्रभावित किया जिसमें कश्मीर को न केवल एक भौगोलिक रत्न के रूप में बल्कि भारत की शिक्षा और ज्ञान की प्राचीन खोज के प्रतीक के रूप में भी प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

