आयुष्मान भारत, आभा कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी का वितरण, युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। जनकल्याण और डिजिटल सशक्तिकरण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सम्वेदना सोसाइटी के चेयरमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता केशव चोपड़ा ने एक व्यापक जनसंपर्क एवं वितरण अभियान का आयोजन किया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और आम जनता के बीच की दूरी को कम करना था, ताकि लोगों को आवश्यक दस्तावेज़ एक ही स्थान पर सुलभ हो सकें।
अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्ड, आभा डिजिटल हेल्थ अकाउंट, राशन कार्ड तथा वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा की तलाश कर रहे नागरिकों से लेकर पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवा भी शामिल थे।
इस अवसर पर केशव चोपड़ा ने कहा कि सम्वेदना सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचें। उन्होंने वोटर आईडी प्राप्त करने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए मतदान को देश के विकास में भागीदारी का सशक्त माध्यम बताया। स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड हर परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है। वहीं आभा कार्ड के माध्यम से मरीज का मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहता है, जिससे इलाज की प्रक्रिया आसान हो जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

