home page

सब-इंस्पेक्टर पर हुआ हमला कुछ ही घंटों में दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

 | 

जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। बीती

रात बख्शी नगर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर नितिन खजूरिया को गुर्रा मोड़ पर गुंडों के एक समूह - ऋषभ मुन्ना डी और दो अज्ञात व्यक्तियों ने घेरकर हमला किया। हमलावरों ने उन पर टोका व तेजधार हथियार से हमला किया और पिस्तौल भी दिखाई।

सब-इंस्पेक्टर नितिन को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए जम्मू पुलिस स्टेशन ले जाया गया। संज्ञान लेने के बाद बख्शी नगर पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 158 2025 दर्ज की गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए पुलिस टीमों ने अपराधियों का पता निक्की तवी क्षेत्र में लगाया। तवी क्षेत्र में अंधेरे में भागते समय ऋषभ और मुन्ना डी गिर गए और घायल हो गए।

दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जीएमसी जम्मू ले जाया गया। आगे की जांच जारी है और शेष दो अज्ञात संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA