भाजपा विधि प्रकोष्ठ की संगोष्ठी में विधानसभा कार्यवाही पर चर्चा हुई
जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)। भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने 6 नवंबर, 2024 को जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही पर चर्चा करने के लिए उधमपुर में भाजपा जिला कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं, विधि विशेषज्ञों और जमीनी स्तर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसका उद्देश्य घटना के कानूनी और राजनीतिक निहितार्थों पर प्रकाश डालना था।
उधमपुर पश्चिम से विधायक पवन गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा की कार्रवाइयों की असंवैधानिक प्रकृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र में लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए जागरूकता और सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं अनिल खजूरिया, अधिवक्ता और विधि प्रकोष्ठ समन्वयक ने इस प्रकरण के कानूनी परिणामों की गहन व्याख्या की। उनके विस्तृत विश्लेषण ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया।
इस सेमिनार का संचालन अधिवक्ता एवं जिला विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश शर्मा ने किया जबकि कार्यक्रम में अधिवक्ता अखिल दुबे, जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता, दिनकर गुप्ता, अजय शर्मा, जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य, ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के सदस्य और भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के सदस्य शामिल थे। उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र के लिए ऐसी चुनौतियों का समाधान करने और पूरे क्षेत्र में अधिक से अधिक संवैधानिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा