अखनूर सेक्टर में हुई मुठभेड़ में बलिदान हुए खोजी कुत्ते फैंटम को सेना ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना के खोजी कुत्ते फैंटम को आज सेना ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उसकी बहादुरी और बलिदान याद किया।
अधिकारियों ने बताया कि चार वर्षीय बेल्जियन मालिनोइस कुत्ता, जो सोमवार को जम्मू के अखनूर सेक्टर में एक जवाबी कार्रवाई के दौरान बलिदान हो गया था ने आतंकवादियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सोमवार को एक आतंकवादी हमले से सैनिकों की रक्षा करने का प्रयास करते समय यह घातक गोली लगने से घायल हो गया था। तिरंगे में लिपटे और उस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सेना के जवानों ने बुधवार को उधमपुर में इस श्वान योद्धा को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स के माध्यम से कहा कि 28 अक्टूबर को अखनूर में बट्टल के घने जंगलों में सर्वाेच्च बलिदान देने वाले सेना के कुत्ते फैंटम को सम्मानित करने के लिए आज उधमपुर में एक भव्य पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि फैंटम के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। फैंटम की बहादुरी ने लोगों की जान बचाई जोकि ऑपरेशन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण थी।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उनके बलिदान को सम्मान के साथ याद किया जाएगा। मई 2020 में जन्मे इस कुत्ते को अगस्त 2022 में इस क्षेत्र में तैनात किया गया था और वह कई महत्वपूर्ण मिशनों का अहम हिस्सा रहा है। उन्हें भारतीय सेना के रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स (आरवीसी) सेंटर में प्रशिक्षित किया गया था। सोमवार सुबह से अखनूर सेक्टर के बट्टल बेल्ट में दो दिनों तक चली मुठभेड़ में तीन भारी हथियारों से लैस आतंकवादी मारे गए थे और उनके शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद, कपड़े व खाने का सामान बरामद किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह