home page

राज्यसभा, उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद एलओपी शर्मा को असम चुनाव में अहम भूमिका मिली

 | 

श्रीनगर, 15 दिसंबर(हि.स.)। हाल के राज्यसभा चुनाव और विधानसभा उप-चुनावों में उनकी भूमिका से उत्साहित होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेता सुनील कुमार शर्मा को असम के चुनाव प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका दी है जहां अगले साल चुनाव होने हैं।

भाजपा ने शर्मा को असम के लिए चुनाव का सह-प्रभारी नियुक्त किया है जहां अगले साल चुनाव होंगे।

शर्मा की नियुक्ति उस पृष्ठभूमि में हुई है जब भाजपा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनावों में सभी को चौंका दिया था जब उसे उम्मीद से आठ अधिक वोट मिले थे।

जबकि भाजपा को 32 वोट मिले जो उसके अपेक्षित 28 वोटों से चार अधिक थे नेकां को मिलने वाले चार अन्य वोट या तो रद्द कर दिए गए या नेकां के नेतृत्व वाले गठबंधन की उम्मीद के विपरीत उम्मीदवार को वोट दिया। अपने प्रबंधकीय कौशल और इंजीनियरिंग के लिए जाने जाने वाले शर्मा ने हाल के उपचुनावों में दो सीटों में से एक पर सत्तारूढ़ गठबंधन की हार सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शर्मा ने चिनाब में भाजपा की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जहां उसने पिछले विधानसभा चुनावों में आठ में से चार सीटें जीती थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता