उन्नत कंप्यूटर केंद्र का उद्घाटन किया
जम्मू, 29 नवंबर (हि.स.)। दूरस्थ क्षेत्रों में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए एक परिवर्तनकारी कदम उठाते हुए भारतीय सेना ने पुंछ के खानेतर में एक अत्याधुनिक कंप्यूटर केंद्र का उद्घाटन किया है। ऑपरेशन सद्भावना के तहत यह अग्रणी पहल स्थानीय युवाओं को आवश्यक डिजिटल कौशल प्रदान करके और शैक्षणिक और करियर विकास को बढ़ावा देकर सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है।
उन्नत कंप्यूटर, हाई-स्पीड इंटरनेट और विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल से लैस केंद्र का उद्देश्य छात्रों के बीच डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना है। इस सुविधा को समुदाय द्वारा युवा पीढ़ी के लिए अवसर की किरण के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया है जो शिक्षा, रोजगार और नवाचार के रास्ते खोलती है।
इस केंद्र की स्थापना में भारतीय सेना के प्रयास दूरस्थ और संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को उजागर करते हैं। आधुनिक तकनीक और संसाधनों तक पहुँच को सुविधाजनक बनाकर सेना न केवल व्यक्तिगत क्षमता का पोषण कर रही है बल्कि व्यापक क्षेत्रीय प्रगति को भी बढ़ावा दे रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा