ए.सी.बी की टीम ने पी.डब्ल्यू.डी. कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
उधमपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) की टीम ने पी.डब्ल्यू.डी. कार्यालय में तैनात एक जूनियर असिस्टेंट और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ए.सी.बी. को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि अनिल जम्वाल जूनियर असिस्टेंट जो सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, पी.डब्ल्यू.डी. आर एंड बी ऊधमपुर के कार्यालय में तैनात है तथा जीत कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, जो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी.डब्ल्यू.डी. आर एंड बी ऊधमपुर के कार्यालय में तैनात है ने शिकायतकर्ता से ठेकेदार कार्ड जारी करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
चूंकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने आरोपी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हेतु ए.सी.बी. से संपर्क किया। शिकायत मिलने के बाद ए.सी.बी. द्वारा एक गोपनीय जांच की गई जिसमें संबंधित सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की पुष्टि हुई।
इसके उपरांत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 तथा बी.एन.एस., 2023 की धारा 61(2) के तहत पुलिस स्टेशन ए.सी.बी. ऊधमपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

