home page

धारा 370 के खात्मे से अधिकारों से वंचित वाल्मिकियों को राहत मिली : कविंद्र

 | 
धारा 370 के खात्मे से अधिकारों से वंचित वाल्मिकियों को राहत मिली : कविंद्र
धारा 370 के खात्मे से अधिकारों से वंचित वाल्मिकियों को राहत मिली : कविंद्र


जम्मू, 3 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करना वाल्मिकी समुदाय के अधिकारों और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो भेदभावपूर्ण प्रावधानों के कारण दशकों से अधिकारों से वंचित थे। भाजपा के दिग्गज नेता आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वार्ड संख्या 20 गांधी नगर में वाल्मिकी कॉलोनी में बुलाई गई एक रणनीतिक बैठक के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने वाल्मिकी समुदाय के कई सदस्यों की आशाओं को फिर से जगा दिया है, जो 1957 में जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा पंजाब से लाई गई अपने पूर्वजों को आवंटित भूमि पर रहते थे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य पर शासन करने वाले भेदभावपूर्ण शासन के तहत, केवल राज्य विषय धारकों को ही जमीन खरीदने, स्वामित्व रखने और सरकारी नौकरियां लेने का अधिकार था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वाल्मिकियों सहित सभी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान