युवक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला
| Dec 15, 2025, 14:13 IST
जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू आरएसपुरा में दो युवकों ने एक युवक का रास्ता रोक उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को लोगों के सहयोग से सब जिला अस्पताल आर.एस.पुरा. में पहुंचाया गया। उपचाराधीन की पहचान मनोज कुमार उर्फ मोजा निवासी वार्ड न. 4 आरएसपुरा के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों की मानें तो यह हमला करने वालों की पहचान अनिल कुमार उर्फ आशू निवासी वार्ड न. 7 आरएसपुरा व अनिल कुमार उर्फ नंदी निवासी वार्ड न.9 आरएसपुरा के रूप में की गई है। घायल के ब्यानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

