लोलाब के दरपोरा में तालाब में डूबने से किशोर की मौत
Jun 10, 2025, 12:51 IST
| जम्मू,, 10 जून (हि.स.)। लोलाब क्षेत्र के दरपोरा गांव में एक 15 वर्षीय किशोर मोहम्मद इमरान मीर पुत्र मोहम्मद इकबाल मीर की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, इमरान नहाने के लिए पास के एक तालाब में गया था, जहां वह पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद स्थानीय सेना यूनिट की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला जा सका।
किशोर को बेहोशी की हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि परिजनों की चिंताओं को दूर किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता