home page

श्रीनगर के मुनवराबाद इलाके में लकड़ी की दुकानों के एक ग्रुप में रात के समय भीषण आग लग गई

 | 

श्रीनगर, 8 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर के मुनवराबाद घने आबादी वाले इलाके में दहशत फैल गई। तीन से चार लकड़ी की दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। अधिकारी ने कहा कि फायर और इमरजेंसी सर्विसेज लोकल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और आग को आस-पास की इमारतों तक फैलने से रोकने के लिए एक बड़ा फायरफाइटिंग ऑपरेशन शुरू किया।

जब फायरफाइटर्स आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। तो इलाके से बड़ी लपटें और धुआं उठता देखा गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। अधिकारी ने कहा कि स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिशें जारी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA