home page

गांदरबल ज़िले के वुस्सान क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा आया पेश

 | 

गांदरबल, 21 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल ज़िले के वुस्सान क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया। वुस्सान पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर एक ऑल्टो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर जेके16बी-7673) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कार चालक ने कथित तौर पर चलती गाड़ी से छलांग लगा दी।

अधिकारियों के मुताबिक वाहन कंगन से गांदरबल की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक के अचानक कार से कूद जाने के बाद वाहन बिना चालक के आगे बढ़ता रहा और सड़क किनारे जा टकराया जिससे कार को भारी नुकसान पहुंचा।

हादसे में घायल चालक की पहचान मोहसिन शौकत भट पुत्र शौकत अहमद भट निवासी चन्नर कंगन के रूप में हुई है। उसे पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पी एचसी ) वुस्सान ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता