home page

10 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

 | 
10 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार


सांबा 11 जून (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने पुलिस स्टेशन विजयपुर के अधिकार क्षेत्र में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन विजयपुर की एक पुलिस पार्टी ने 17 मील विजयपुर के पास नाका चेकिंग के दौरान एक पैदल युवक को शक के आधार पर रोका जो संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से लगभग 10 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। नशा तस्कर की पहचान मोहम्मद जमाल पुत्र अब्दुल रजाक निवासी खजुरतला तहसील और जिला हल्दिया पश्चिम बंगाल मौजूदा समय रानीबाग सतवारी जम्मू के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रतिबंधित सामान भी जब्त कर लिया गया है। इस संबध में थाना विजयपुर में एफआईआर संख्या 64/2025 यूध्एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया